हिमस्खलन गिरने से BRO जवान सहित 3 दबे, टीम ने ऐसे किया रैस्क्यू (Video)

Sunday, Feb 25, 2018 - 01:03 AM (IST)

मनाली (शम्भू/सोनू): लाहौल से रोहतांग टनल होते हुए कुल्लू पैदल आ रहे 3 लोग हिमखंड गिरने से दब गए। इनमें 2 लोग लाहौल के हैं और तीसरा बी.आर.ओ. का जवान है। रैस्क्यू के बाद तीनों को सुरक्षित बर्फ के बीच से निकाल लिया गया है। जानकारी के अनुसार शनिवार कोउक्त तीनों कुल्लू की ओर पैदल आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही तीनों सिस्सू में टनल में प्रवेश करने लगे तो नॉर्थ पोर्टल के पास अचानक हिमस्खलन हुआ और तीनों व्यक्ति उसकी जद्द में आ गए। 

डेढ़ घंटे बाद बर्फ के बीच से निकाला बी.आर.ओ. जवान
लाहौल के दोनों व्यक्तियों को कुछ ही देर में बर्फ के बीच से निकाला गया लेकिन पंजाब प्रांत के रहने वाले बी.आर.ओ. के जवान सतनाम को करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बर्फ के बीच से निकाला गया। धुंधी से आई रैस्क्यू टीम ने बर्फ के बीच दबे इन लोगों को निकालने के लिए पसीना बहाया। स्ट्रॉबैग एफकॉन कम्पनी के रैस्क्यू हैड चुनी लाल ने तीनों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकाले जाने की पुष्टि की है। उन्होंने आम लोगों से आह्वान किया है कि खराब मौसम और बर्फबारी के बीच पैदल आने से परहेज करें।