हरियाणा से हिमाचल में घुसते 3 लोग पकड़े, पुलिस ने क्वारंटाइन सैंटर भेजा

Wednesday, May 06, 2020 - 11:23 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): सरकार व पुलिस विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि लोग नियमों का पालन करें लेकिन फिर भी कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। सरकार ने दूसरे राज्यों से बिना अनुमति लोगों की एंट्री पर रोक लगाई है, जिसकी अवहेलना कर हरियाणा से हिमाचल प्रदेश में घुसते 3 लोगों को पकड़ा गया, जिनको पुलिस ने क्वारंटाइन सैंटर बरोटीवाला भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार बरोटीवाला के पास एएसआई गोपाल व कल्याण सिंह, एचसी किशोर कुमार, धर्मवीर व राजेश कुमार की टीम ने तीन व्यक्ति कम्पनी के पीछे हरियाणा से हिमाचल में घुसते देखे। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि रामप्रीत, श्रीराम चौहान व भरत यादव तीनों झाड़माजरी में एक उद्योग में काम के लिए जा रहे थे और लॉकडाऊन के बाद पहली बार कंपनी जा रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को बरोटीवाला स्कूल स्थित क्वारंटाइन सैंटर भेज दिया है।

Vijay