चम्बा में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीज हुए स्वस्थ

Friday, Jan 15, 2021 - 10:11 PM (IST)

चम्बा (सुशील): जिला में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 6 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद एक्टिव केस 30 हो गए हैं। 13 जनवरी को आरटी-पीसीआर लैब में 10 पैंङ्क्षडग सैंपल में से 9 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अलावा 1 सैंपल पॉजिटिव आया है। 14 जनवरी को आरटी-पीसीआर लैब में 82 सैंपल जांचे गए। इनमें से 78 सैंपल नैगेटिव पाए गए जबकि 2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनमें तीसा का 21 वर्षीय युवक, साहू का 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा पुखरी की 44 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने की है। उन्होंने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को विभागीय निगरानी में रखा गया है। जिला में अब तक कोरोना के कुल 2925 मामले सामने आ चुक हैं, जिनमें से 30 मामले एक्टिव हैं। वहीं 2842 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

Vijay