HRTC ने धर्मशाला से शिमला के लिए शुरू किए 3 नए बस रूट

Wednesday, Sep 30, 2020 - 05:23 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीप निप्पी): हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम धर्मशाला ने अनलॉक 5 में लोगों को राहत प्रदान करते हुए धर्मशाला से शिमला के लिए 3 नए बस रूट शुरू किए हैं। धर्मशाला बस डिपो से शिमला के लिए अब कुल पांच रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं। इससे पूर्व धर्मशाला से शिमला के लिए 2 ही बस रूट शुरू चल रहे थे लेकिन अब इसकी संख्या 5 हो गई है। पूर्व में धर्मशाला से शिमला के लिए सुबह 5.30 बजे व 7.50 पर बस सेवा शुरू की गई थी लेकिन अब यात्रियों के लिए 3 और बस रूटों के अनुसार दोपहर 12 बजे धर्मशाला से शिमला और रात को 9 बजे धर्मशाला से शिमला के लिए नए बस रूट शुरू किए गए हैं, साथ ही रात 9.30 बजे भी शिमला से धर्मशाला के लिए यात्रियों को बस सुविधा मिल पाएगी।

एचआरटीसी धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चढ्डा ने कहा कि लोगों की मांग के अनुसार नए रूटों पर बस सेवा शुरू की गई है, साथ ही लोकल रूटों के लिए भी नई बसें चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा लोकल रूटों पर स्लेट गोदाम, कुलथी और जलाड़ी के लिए बस सेवा शुरू की गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते बसों को बस अड्डों पर सैनिटाइज किया जा रहा है और चालक-परिचालकों को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचा जा सके।

Vijay