ऑनलाइन पैसे ऐंठने वाले गिरोह के 3 सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 09:32 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): ऑनलाइन फ्रॉड करके लोगों से पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह का बद्दी पुलिस ने पर्दाफाश किया है और दिल्ली से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने बरोटीवाला क्षेत्र में 2.32 लाख रुपए का फ्रॉड किया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरोटीवाला क्षेत्र मेें एक व्यक्ति के साथ 2.32 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया था लेकिन पुलिस को सूचना मिलने के बाद साइबर सैल ने 1 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन को ब्लॉक करवा दिया था और यह राशि शिकायतकर्ता के खाते में आ गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और डीएसपी लीव रिजर्व बद्दी साहिल अरोड़ा की अगुवाई में पुलिस टीम ने इस मामले को सुलझाते हुए जनकपुरी (दिल्ली) से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी के इस मामले में 3 आरोपियों को जनकपुरी (दिल्ली) से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ऑनलाइन फ्रॉड करकेे लोगों से पैसे ऐंठते थे। उन्होंने बताया कि एक आरोपी ने फर्जी सिम उपलब्ध करवाई, दूसरा मॉल में फर्जी टूरिज्म शॉप चलाता है और तीसरा कॉल सैंटर चलाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News