जम्मू की कठुआ गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, इस मामले में चल रहे थे फरार

Thursday, Jun 29, 2017 - 10:31 PM (IST)

शिमला: शिमला पुलिस ने जम्मू के कठुआ गैंग के 3 देवदार स्लीपर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों तस्कर बीते 10 दिनों से फरार थे, वहीं पुलिस भी देवदार स्लीपर तस्करी मामले में इनकी लगातार तलाश कर रही थी। इसके तहत ढली पुलिस ने तीनों तस्करों को बीते बुधवार देर शाम शिमला से गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जम्मू कठुआ गैंग के सदस्यों में सदाम हुसैन, शमशाद अहमद, मस्किन अली निवासी जम्मू कठुआ शामिल हैं। पुलिस ने तीनों तस्करों को वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को 1 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तीनों को ढली पुलिस ने आई.एस.बी.टी. बस स्टैंड पर दबोचा है।

पिकअप जीप से बरामद किए थे देवदार के 15 स्लीपर
बता दें कि ढली थाना पुलिस ने बीते 18 जून को जुन्गा में आरोपी जंगल से लकड़ी काट कर एक पिकअप जीप में ले जा रहे थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई और ढली के पास एक नाके में जीप को पकड़ लिया गया लेकिन तीनों आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। हालांकि पुलिस ने मौके पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर 15 देवदार के स्लीपर बरामद किए थे। एस.पी. शिमला डी.डब्ल्यू. नेगी ने कहा कि तस्करी में शामिल तीनों आरोपियों से पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।