सिरमौर में एक नहीं 3-3 तेंदुए कैमरे में हुए कैद, यहां संभलकर करें सफर (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 10:44 AM (IST)

नाहन (आशु): सिरमौर जिला में एक नहीं बल्कि एक साथ 2 से 3 तेंदुए एक साथ मुख्य सड़क मार्ग पर चहलकदमी करते हुए मोबाइल के कैमरे में कैद हुए हैं। हालांकि इन तेंदुओ को कैमरे में कैद करने वाला शख्स मौके पर तीन तेंदुए होने की बात कर रहा है, लेकिन कैमरे में 2 तेंदुए जरूर सड़क पर चहलकदमी करते हुए देखे जा सकते हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरिपुरधार सड़क मार्ग पर रेणुका जी से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर धनोई पुल के समीप का है। प्रत्यक्षदर्शी काकू राम के अनुसार यह घटना वीरवार रात 9 बजे के आसपास की है, जहां एक साथ तीन तेंदुए सड़क पर देखे गए।

वीडियो में गाड़ी में बैठा शख्स एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन तेंदुओं के होने की बात कह रहा है, जबकि मौके पर दो तेंदुए चहलकदमी करते हुए भी देखे भी जा सकते हैं। इसी बीच रेणुका जी की तरफ से एक अन्य वाहन मौके पर पहुंचता है। इनमें से एक तेंदुआ सड़क किनारे पहाड़ी पर चढ़ जाता है, जबकि दूसरा तेंदुआ वाहन की तेज लाइट पड़ने की वजह से सड़क के दूसरी तरफ खाई की तरह दौड़ जाता है। ऐसे में लोगों को उक्त मार्ग पर संभलकर वाहन चलाने की आवश्यकता है। उधर, श्री रेणुका जी के डीएफओ परमिंदर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह वीडियो धनोई पुल के समीप का है, जो वीरवार रात का है। उन्होंने बताया कि मीटिंग सीजन होने की वजह से संभवता 2 तेंदुए एक साथ देखे गए होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News