नौकरी डॉट इन पर किया रजिस्ट्रेशन, खाते से निकाल लिए 3 लाख

Monday, Apr 22, 2019 - 10:09 AM (IST)

सोलन : शातिर ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। सोलन का एक व्यक्ति एक नई तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ और उसे उसके बैंक अकाऊंट से ठगों ने करीब 3 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का शिकार होने की भनक लगने के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ए.एस.पी. शिव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित प्रभु दत्ता रमइया निवसी ओडिशा, जोकि बेस कार्पोरेशन नगाली में कार्यरत है, ने पुलिस में शिकायत की है कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है।

उसने बताया कि उसके मोबाइल पर नौकरी डॉट इन से फोन आया कि जॉब के लिए वैबसाइट पर सर्च करो तथा इंटरनैट बैंकिंग से रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रुपए जमा करवाओ। इस फोन के आधार पर उसने इंटरनैट बैंकिंग के जरिए नौकरी की रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रुपए जमा करवा दिए। जैसे ही 50 रुपए इंटरनैट बैंकिंग से जमा करवाए, उसके 10 मिनट बाद मैसेज आया कि उसके अकाऊंट से 3 लाख रुपए निकाले गए हैं। इसके बाद उसे आभास हुआ कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुका है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

 

kirti