उद्योग में आग लगने से 3 लाख का नुक्सान, 2 मजदूर झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 11:01 PM (IST)

परवाणु: शहर में स्थित स्वीट इंडस्ट्री पैकेजिंग मैटीरियल बनाने वाली कंपनी में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई। इस घटना में उद्योग में काम कर रहे 2 मजदूर आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दमकल विभाग के जवानों ने रैस्क्यू कर ई.एस.आई. अस्पताल परवाणु पहुंचाया जहां से दोनों को गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ रैफर किया गया है। उद्योग में आग कैसे लगी इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। इस घटना में उद्योग को करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

हादसे के दौरान उद्योग में मौजूद थे 25 कामगार

जिस दौरान उद्योग में आग लगी उस समय उद्योग में करीब 25 कामगार काम कर रहे थे। घटना के दौरान ड्रम में एक जोरदार धमका हुआ, जिसके बाद उद्योग में आग भड़क गई। इसके बाद मशीनों पर कार्यरत 2 श्रमिक तोता राम पुत्र गोपाल रामपुर उत्तर प्रदेश व हरिद्वारा चौहान गाजीपुर उत्तर प्रदेश इसकी चपेट में आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही रवाना हो गए थे दमकल कर्मी

दमकल विभाग परवाणु के फायर ऑफिसर टेक चंद ठाकुर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वे घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे। आग की घटना में करीब 3 लाख रुपए का उद्योग को नुक्सान हुआ है, साथ ही 2 मजदूर आग की चपेट में आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News