कुल्लू जिला में 3 लाख लोगों को लगी कोरोना की पहली डोज, शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल : आशुतोष गर्ग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 04:04 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : पूरे प्रदेश में लाहौल स्पीति और किन्नौर के बाद अब कुल्लू जिला भी जनता को शत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने बाला तीसरा जिला बन गया है। कुल्लू जिला में 3 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी और इनमें से 35 प्रतिशत को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगी है। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनावों में वोटर लिस्ट 18 वर्ष की अधिक उम्र के 3 लाख 13 हजार वोटर थे, जिनको वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगातार बेहतर कार्य किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रतिदिन 12-12 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई।

उन्होंने कहाकि जिला के 3 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है, जिसके बाद आशा वर्कर के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे किया गया और जिला में 18 वर्ष की अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लक्ष्य हासिल किया गया है। उन्होंने कहाकि करीब 13 हजार लोग जिला के बाहर दूसरे जिलों व दूसरे राज्यों में कार्य करते है ऐसे में कुल्लू जिला में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज से कवर किया गया है। उन्होंने कहाकि इनमें से 35 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज भी लगाई है। ऐसे में जिन लोगों की दूसरी डोज का समय अवधि पूरा हो गई है वो जल्द दूसरी डोज लगाए। उन्होंने कहाकि बाहरी राज्यो से मजदूरों व व्यापारियों को भी वैक्सीनेशन लगाई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News