सोलन में 3 लाख 83 हजार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला

Tuesday, Mar 12, 2019 - 05:18 PM (IST)

सोलन (चिनमय): सोलन में 3 लाख 83 हजार मतदाता प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार जिला सोलन में एक लाख 85 हजार 50012 महिलाएं वोट डालेंगी। चुनाव की तिथि घोषित होते ही जिला में धारा-144 लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने सभी को अपने हथियार जमा करने के आदेश दे दिए है। यह जानकारी जिला उपायुक्त विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को दी। सुरक्षा की दृष्टि से पैर मिल्ट्री फोर्सेज को बुलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन आयोग का लोगो भी जारी किया गया है।  

अधिक जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त विनोद कुमार ने बताया कि चुनावों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। धारा-144 लगा दी गई है। सीमाओं पर नाके लगा दिए गए हैं।मतदान का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो। इसलिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सरकारी विज्ञापनों को हटा दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मतदाताओं की सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 शुरू कर दिया गया है।

Ekta