कोरोना हॉटस्पॉट घोषित होने के बाद गंगथ का 3 किलोमीटर एरिया पूरी तरह से सील

Saturday, Apr 11, 2020 - 04:58 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन): हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की उपतहसील गंगथ के आसपास का 3 किलोमीटर एरिया कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है, जिसके चलते पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया जा रहा है। लोगों को अपने अपने घरों में सुरक्षित रह कर सरकार के आदेशों की पालना करने के लिए कहा गया है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताय कि क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी कार्यालय भी बंद रहेंगे। वहीं बाजार पूरी तरह से बंद कर दिया गया है व आवाजाही पर भी पूर्णतया रोक लगा दी गई है।

उल्लेखनीय है कि गंगथ के रप्पड गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एक जमाती का संपर्क कई लोगों के साथ हुआ था, जिसके चलते एहतियात के तौर पर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं।

डीएसपी ने कहा कि लोगों को आवश्यक चीजों दवाइयों इत्यादि की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी, जिसके लिए प्रशासन ने सूची जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल एमरजैंसी में ही किसी को बाहर जाने की अनुमति होगी तथा जो भी कफ्र्यू की उल्लंघना करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vijay