क्लिंकर से भरे ट्रक के खाई में गिरने से 3 घायल, 2 गंभीर हालत में PGI रैफर

Thursday, Sep 27, 2018 - 04:44 PM (IST)

स्वारघाट: राष्ट्रीय उच्च मार्ग-105 स्वारघाट- नालागढ़ सड़क मार्ग पर क्लिंकर से भरे एक ट्रक के लुढ़कने से 3 युवक घायल हो गए। हादसा बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ जब अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जानकारी के अनुसार ट्रक (एच.पी.03डी-2278) क्लिंकर लेकर नालागढ़ की ओर जा रहा था कि पानी मोड़ नामक स्थान की उतराई में ट्रक चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया जिसके फलस्वरूप ट्रक सड़क से करीब 150 फीट नीचे जा गिरा। चूंकि इस उच्च मार्ग पर रात को वाहनों की आवाजाही कम है फिर भी धमाके की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों द्वारा इसकी सूचना पुलिस चौकी जोघों को देने के साथ ही आपातकालीन सेवा 108 को दी गई।

पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किए 2 युवक
सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य ट्रक चालकों की सहायता से घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाने के बाद 108 एंबुलैंस में एफ .आर.यू. अस्पताल नालागढ़ ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद 2 युवकों की हालत को देखते हुए पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान चालक राकेश कुमार (19)  जिला बिलासपुर एवं काकू (16) व अर्जुन (18) दोनों निवासी छैला (नालदेहरा) जिला शिमला के रूप में हुई है। ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि इस बाबत पुलिस चौकी जोघों में तेज रफ्तारी व लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vijay