आग की 2 घटनाओं में 3 मकान व पशुशाला जलकर राख, लाखों का नुक्सान

Sunday, May 12, 2019 - 10:51 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग स्थानों में हुई आग की घटनाओं में 3 मकान व एक पशुशाला जलकर रख हो गए। आग की इन घटनाओं में प्रभावितों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बमसन विकास खंड टौणी देवी की ग्राम पंचायत काले अंब के भारीं गांव में गत रात साढ़े 12 बजे 2 परिवारों के मकान और एक परिवार की पशुशाला जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले जगदीश चंद की पशुशाला में लगी, जिससे साथ लगते दलेल सिंह पुत्र कृपा राम और रक्षा देवी पत्नी जोगिंद्र सिंह का मकान भी आग की चपेट में आ गए। प्रशासन की ओर से दलेल सिंह व रक्षा देवी को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई तथा जल्द ही नुक्सान का आकलन करके राहत राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।

भौंखर में आग लगने से 3 कमरे राख

दूसरे मामले में उपमंडल की ग्राम पंचायत भौंखर में आग लगने से 3 कमरे और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया। यह मकान तुलसी राम पुत्र श्यामा का है। घर में आग करीब डेढ़ बजे अचानक लगी, जिसके चलते 3 कमरे व उनमें रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। भौंखर पंचायत के प्रधान रणजीत सिंह ने बताया कि उक्त गरीब परिवार बी.पी.एल. से संबंधित है और उनके रहने का पड़ोस के घर में इंतजाम कर दिया है। पीड़ित परिवार को स्थानीय डिपो से राशन भी उपलब्ध करवा दिया गया है। वहीं भोरंज गैस एजैंसी के मालिक अजय कुमार ने पीड़ित परिवार को गैस कनैक्शन भी दे दिया है। उधर, प्रशासन की ओर से भोरंज तहसीलदार दीनानाथ ने पीड़ित परिवार को 25,000 रुपए फौरी राहत के रूप में दिए तथा संबंधित पटवारी को अग्निकांड से हुए नुक्सान का आकलन करने के लिए कहा है।

Vijay