बिना पंजीकरण करवाए कंडवाल नाके से भागे 3 विदेशी, जानिए क्या हुआ आगे

Wednesday, May 26, 2021 - 08:06 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर के कंडवाल नाके से 3 विदेशी बिना पंजीकरण करवाए भाग निकले। कंडवाल पुलिस ने तुरंत जसूर में लगे नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी, जिस पर जसूर में लगाए नाके पर पुलिस ने तीनों विदेशियों को रोक लिया। जसूर पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो पाया गया कि तीनों विदेशी युवक मैक्लोडगंज जा रहे थे। एक विदेशी ने अपनी गलती मानी और अपना ई-पास दिखाया। जसूर पुलिस ने तीनों विदेशियों को पंजीकरण करवाने के लिए वापस कंडवाल नाके पर भेज दिया। थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि उन्हें जसूर पर लगे नाके से फोन द्वारा जानकारी दी गई कि 3 विदेशी अपने अलग-अलग मोटरसाइकिल पर कंडवाल में लगे नाके से भाग निकले हैं। उन्हें जसूर पर लगे नाके के दौरान रोक लिया और उन तीनों विदेशियों से पूछताछ की। बाद में उन्हें पंजीकरण करवाने के बाद जाने दिया गया।

Content Writer

Vijay