3 फीट बर्फ और माइनस 1.1 डिग्री के बीच गणतंत्र दिवस का जश्न (Watch Pics)

Thursday, Jan 26, 2017 - 05:03 PM (IST)

केलांग: हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज इलाकों में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही जोश के साथ मनाया गया। लाहुल स्पिति के जिला मुख्यालय केलांग में भारी बर्फबारी के बीच परेड हुई। 3 फीट बर्फ के बीच जवानों ने परेड की और झंडा फहराया गया। केलांग में दो दिन से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। पिछले 24 घंटों में केलांग में 47 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। भारी बारिश के चलते यहां का तापमान गिरकर माइनस 1.1 डिग्री तक पहुंच गया है। बर्फबारी की वजह से बिजली और दूरसंचार सेवाएं ठप हो गई हैं। इतनी ठंड और बर्फबारी भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। 


रिकांगपिओ में भी फहराया ध्वज
केलांग के साथ साथ किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी बर्फबारी के बीच गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। यहां आईटीबीपी, पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने सलामी दी। भारी बर्फबारी से किन्नौर में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।