मंडी में कोरोना से हमीरपुर के व्यक्ति सहित 3 की मौत, प्रदेश में अब तक 113 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 03:49 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम शर्मा): नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 2 मंडी जिला और एक हमीरपुर जिला के बड़ा नौदान से संबंधित है। मंडी में जहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हो गई है वहीं हमीरपुर जिला की यह छठी मौत है। मंडी जिला के 2 मामलों में एक शहर के पुरानी मंडी निवासी बुजुर्ग महिला है और एक व्यक्ति चच्योट के जरोल गांव से संबंधित है। तीनों पॉजिटिव नेरचौक मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती थे लेकिन तीनों की मंगलवार दोपहर को मौत हो गई। तीनों मृतक अन्य गंभीर रोगों से भी ग्रसित थे।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीवानंद चौहान ने 3 मौतें होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला में मंगलवार को दोपहर तक 38 नए मामले पॉजिटिव आए हैं। बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को अब तक 113 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसमें कुल्लू के 25, सिरमौर के 22, मंडी के 38, शिमला के 15, ऊना के 10, कांगड़ा के 2 व हमीरपुर का एक मामला शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News