ऊना में 3 दिवसीय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आगाज, उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ

Saturday, Sep 08, 2018 - 02:56 PM (IST)

ऊना(अमित):ऊना मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान के इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। तीन दिनों तक चलने वाली सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता में 29 राज्यों की 32 टीमें हिस्सा ले रही है। विक्रम ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया। वहीँ खिलाडियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। विक्रम ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार खिलाड़ियों और खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में उचित कदम उठा रही है। 


विक्रम ने कहा कि हाल ही में हुई कैबिनेट में खिलाड़ियों को मिलने वाली डाइट और ट्रांसपोटेशन खर्च को बढ़ाने की योजना बनाई गई है। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। विक्रम ठाकुर ने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार ने प्रदेश में सब्सिडी लेकर बंद किये जाने वाले सिक यूनिट में से एक सिक यूनिट को 3000 करोड़ की भारी भरकम राशि का अनुदान देने की योजना बनाई थी। विक्रम ठाकुर ने दावा किया कि भाजपा सरकार प्राकृतिक रूप से सिक हुए उद्योगों के उत्थान पर विचार करेगी। 
 

kirti