3 दिवसीय सिरमौर उत्सव का हुआ शानदार आगाज, पहाड़ी कलाकारों के गीतों पर झूमे लोग

Monday, Dec 24, 2018 - 12:40 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में डायनेमिक युवा मंडल द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय सिरमौर लोक उत्सव का रविवार देर शाम आगाज हुआ। उत्सव के पहले दिन ऐतिहासिक शहर ढोल नगाड़े की धुनों से गूंज उठा। वहीं रैंप पर नन्हे-नन्हे बच्चों ने किड्स मॉडलिंग कर सबका मन मोह लिया। मॉडलिंग में युवाओं ने भी खूब जलवे बिखेरे। पहली सांस्कृतिक संध्या हिमाचली लोक गायक एसी भारद्वाज ने शानदार प्रस्तुतियां दी।


उन्होंने पहाड़ी तराने पेश कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं लोक कलाकार राजेंद्र रनगवाल व सुलेखा बिरसांटा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। लोक गायक एसी भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां कलाकारों को एक मंच प्रदान होता है। साथ ही संस्कृति की एक झलक भी देखने को मिलती है। उन्होंने डायनेमिक युवा मंडल द्वारा कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि अगर युवा इस तरह के कार्यक्रमों में आगे आते हैं तो यह बहुत खुशी की बात है।

Ekta