रेनबो इंटरनैशनल स्कूल में 3 दिवसीय रैपिड प्रोटोटाइपिंग कैंप संपन्न

Friday, Sep 28, 2018 - 11:21 PM (IST)

नगरोटा बगवां (सभ्रवाल): रेनबो इंटरनैशनल स्कूल नगरोटा बगवां में चल रहे 3 दिवसीय रैपिड प्रोटोटाइपिंग कैंप का समापन हो गया। इस कैंप में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा व जयसिंहपुर के विधायक रवि धीमान, शिमला के स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर आशीष कोहली, डी.एस.टी. गवर्नमैंट ऑफ  इंडिया के साइंटिस्ट डा. सुजीत बनर्जी, कोर्पोरेट अफेर्यस ग्रुप व इंटेल इंडिया की डायरैक्टर श्वेता खुराना ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी भूमिका निभाई। रेनबो गु्रप ऑफ स्कूल के निदेशक डा. जे.आर. कश्यप, प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप व रेनबो वल्र्ड स्कूल भवारना की प्रधानाचार्या मिनाक्षी कश्यप ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथिगण का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य से किया गया। इस 3 दिवसीय कार्यशाला में भावी वैज्ञानिकों, प्रशिक्षुओं को निपुण शिक्षकों द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाईं गईं। इन गतिविधियों में डिजाइनिंग थिंकिंग, सोलड्रिंग, थ्री डी प्रिंटिंग, सर्किट और आरडीनो आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि कांगड़ा क्षेत्र के नगरोटा बगवां में यह अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है। इस लैब में रेनबो स्कूल के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि अन्य स्कूलों के छात्र व प्रशिक्षु भी निपुण शिक्षकों के प्रशिक्षण द्वारा अपनी वैज्ञानिक सोच को और अधिक बढ़ावा दे रहे हैं।

Vijay