Hongkong में अपना जौहर दिखाएंगी हिमाचल की ये 3 बेटियां

Thursday, Jul 13, 2017 - 10:25 PM (IST)

सोलन: 15 से 23 जुलाई तक हांगकांग में आयोजित होने वाली 14वीं एशियन वूमैन जूनियर हैंडबाल चैम्पियनशिप में भाग ले रही भारतीय टीम में हिमाचल की 3 खिलाड़ी भी भाग लेंगी। प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी ने बताया कि इस संबंध में हैंडबाल फैडरेशन ऑफ  इंडिया के महासचिव का पत्र प्राप्त हो चुका है। तीनों खिलाडिय़ों का चयन पटियाला में संपन्न हुए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में किए गए प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। 16 सदस्यीय भारतीय टीम 13 जुलाई को हांगकांग के लिए रवाना होगी। 

ये खिलाड़ी जाएंगी हांगकांग
टीम में पूर्व भारतीय कप्तान मेनिका पाल, निधि शर्मा सोलन तथा दीक्षा बिलासपुर जिला से संबंधित हैं। बंगलादेश में आयोजित हुई आई.एच.एफ.-1 में स्वर्ण पदक तथा थाईलैंड में आयोजित आई.एच.एफ. ट्रॉफी फेज-2 में भारतीय टीम की कप्तान रही मेनिका पाल तथा निधि शर्मा की यह 5वीं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है। दीक्षा तीसरी बार भारतीय टीम में गोलकीपर की भूमिका निभाएंगी।