नूरपुर में गरमाया तीन भैंसों की मौत का मामला, बिजली महकमे पर लापरवाही का आरोप (Video)

Sunday, Jul 29, 2018 - 10:27 AM (IST)

नूरपुर (भूषण)- नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचयात थोड़ा के गुज़्ज़र समुदाय की तीन भैसों की मौत का मामला गर्मा गया है। कालुदीन सुपुत्र अलादीन ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उसकी भैंसें मरी हैं। उसका आरोप है कि नौ भैंसों को पानी पीने के लिये छोड़ा गया था, जैसे ही भैंसें पानी पीने के लिये गई तो चार भैंसें बिजली की तार के साथ छू गई। इस कारण तीन भैंसें मौके पर ही मर गई और एक घायल अवस्था में है। बाकि पांच को कालुदीन के दिव्यांग भाई ने बड़ी होशियारी से भगाया। जिस कारण उसकी पांच भैंसे बच गई। भाई के चिल्लाने पर सभी इकट्ठे हो गए। तब उन्होंने देखा की तीन भैंसें मर चुकी थी और एक घायल थी। 

 

पंचायत ने बिजली विभाग को कोसा
थोड़ा पंचयात के उपप्रधान बलराम सिंह ने कहा कि बिजली विभाग के कारण ही ये हादसा हुआ है। ऐसा ही हादसा पहले भी दो बार हो चुका है लेकिन विभाग के कानों में जू तक नही रेंगती। नूरपुर के एसडीएम डॉ सुरिंद्र ठाकुर से जब इस मामले के बारे में बात की गई तो उन्होंने बिजली विभाग से तुरंत इस सारी घटना की जानकारी ली।
 

kirti