मणिमहेश यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर से चम्बा पहुंचे श्रद्धालुओं के 3 जत्थे, भोले के जयकारों से गूंजा चौगान

Saturday, Aug 13, 2022 - 10:58 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): मणिमहेश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ रही है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर से डोडा, कठुआ व भद्रवाह से एक साथ 3 शिव भक्तों के जत्थे चम्बा चौगान पहुंचे, जिसके बाद अगल-अलग डेरा जमाए शिव भजनों का दौर शुरू हुआ। दिनभर भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। ढोल, चिमटा व बांसुरी समेत अन्य वाद्ययंत्रों के साथ जत्थे में शामिल लोगों ने शिव भक्ति का अलग ही नजारा पेश किया, जिससे देख हर कोई नतमस्तक हुआ। चम्बा में भरमौर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही बढऩे से चौगान में रौनक आ गई है। शहर के बाजारों में भी काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है। शनिवार को जत्थे के अलावा भी अन्य श्रद्धालु टैक्सी वाहनों, निजी बाइक सवारों व बसों के जरिए मणिमहेश की ओर रवाना हुए। मौसम के बेहतर होने चलते आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की तादाद और बढ़ने की संभावना है। वहीं भरमौर प्रशासन ने मौसम साफ होने के बाद यात्रा से पहले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा की पूरी तैयारी कर ली है ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत श्रद्धालुओं को न हो। 

36वीं बार यात्रा पर जाएंगे नसीब सिंह
जम्मू से चम्बा चौगान जत्थे के साथ पहुंचे नसीब सिंह लगातार 36वीं बार मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना होंगे। 58 वर्षीय नसीब सिंह ने बताया कि हर बार जत्थे के साथ ही मणिमहेश यात्रा के लिए रवाना होते हैं। केवल कोरोना काल के दौरान ही वह अपने 2 साथियों के साथ मणिमहेश के लिए रवाना हुए अन्यथा हर बार गांव के करीब 40 श्रद्धालुओं के साथ मिलकर यात्रा करते हैं। जन्माष्टमी के दिन स्नान करने के बाद ही वे वापस चौगान आएंगे। मान्यता है कि चौगान में डेरा लगाए बिना शिव भक्ति अधूरी रहती है क्योंकि भगवान शिव ने भी मणिमहेश जाने से पूर्व यहां ही पहला डेरा लगाया था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay