शिक्षण संस्थान में एडमिशन करवाने के नाम पर ठगी, ठग गिरोह के सरगना सहित 3 गिरफ्तार

Wednesday, Oct 09, 2019 - 08:51 PM (IST)

नाहन: जिला सिरमौर में ठगी के मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने देहरादून से सरगना सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नाहन में एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में विदेश से बच्चों की एडमिशन करवाने के नाम पर 82,500 हजार रुपए ठग लिए थे। इसके बाद शिक्षण संस्थान प्रबंधन द्वारा मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 3 व्यक्तियों ने शहर के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में नेपाल व भूटान आदि पड़ोसी देशों से बच्चों को भर्ती करवाने के नाम पर शिक्षण संस्थान के मालिक से हजारों रुपए की ठगी की। इसके बाद शिक्षण संस्थान के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम में शामिल थाना सदर नाहन से मुख्य आरक्षी मनोज शर्मा, विकास कांडा, आरक्षी राजेश व साइबर सैल से सुरेंद्र दत्त व अमरेंद्र सिंह ने मुख्य आरोपी रविन्द्र बेनिपाल व उसके 2 साथियों दीपक तथा संदीप को देहरादून से गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अगामी कार्रवाई कर रही है।

Vijay