बड़ी सफलता : 2 अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Friday, Nov 06, 2020 - 10:06 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बरमाणा थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 3 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 6.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले मामले के तहत शुक्रवार दोपहर को बरमाणा थाना की एक टीम जमथल के पास मौजूद थी। इसी दौरान बरमाणा की तरफ से स्कूटी पर सवार होकर आ रहे 2 युवक पुलिस कर्मियों को देखकर घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें मौके पर ही दबोच लिया।शक के आधार पर दोनों युवकों सहित स्कूटी की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे से 3.75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान कबीर अरोड़ा निवासी गांव भोजपुर जिला मंडी व विशाल निवासी गांव डडयाला जिला मंडी के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस की एक टीम शुक्रवार दोपहर को जब गश्त करते हुए रामबाग स्थित मुक्ति धाम गेट के पास पहुंची तो वहां खड़ा युवक पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा और उसने भागते हुए एक पुड़िया झाड़ियाें में फैंक दी। पुलिस कर्मियों ने उक्त युवक का पीछा कर उसे काबू किया और झाड़ियाें में फैंकी गई पुडिय़ा भी बरामद की, जिसमें 2.91 ग्राम चिट्टा पाया गया। इस मामले में आरोपी की पहचान यशवंत कुमार निवासी गांव औकल जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay