बड़ी सफलता : चम्बा-तीसा मार्ग पर 910 ग्राम चरस के साथ 3 गिरफ्तार

Saturday, Apr 25, 2020 - 09:34 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा-तीसा मार्ग पर बालू के निकट नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार से 910 ग्राम चरस बरामद की है। कार में सवार 3 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लॉकडाऊन के चलते राज्य मादक निवारण इकाई कांगड़ा की टीम ने एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में बालू के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान तीसा से चम्बा की तरफ आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार में 3 लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

जरूरी काम के लिए ले रखी थी तीसा से चम्बा जाने की अनुमति

पुलिस को देखकर कार में सवार सभी लोग घबरा गए, जिस पर पुलिस टीम को शक हो गया और उसने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 910 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जरूरी काम के लिए तीसा से चम्बा जाने के लिए अनुमति भी ली थी। उधर, एसपी डॉ. मोनिका ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Vijay