इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में चोरी करते 3 गिरफ्तार, एक फरार

Saturday, May 11, 2019 - 08:01 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): उपमंडल पांवटा साहिब के मिश्रवाला में इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में शुक्रवार देर रात चोरी के 2 अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 करोड़ के कर घोटाले में बहुचर्चित इस्पात कंपनी इंडियन टैक्नोमैक में शुक्रवार देर रात 2 अलग-अलग वारदातों के दौरान बदमाशों ने सामान पर हाथ साफ करने का प्रयास किया लेकिन मौके पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने उन्हें धर दबोचा। जवानों की गिरफ्त में आए बदमाशों में से एक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया जबकि 3 पर शिकंजा कसने में वे कामयाब रहे। जवानों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। माजरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस रिमांड पर भेजे आरोपी

उधर, पांवटा साहिब के ए.एस.पी. वीरेंद्र ठाकुर ने बताया की इंडियन टैक्नोमैक कंपनी में चोरी के 2 अलग-अलग मामलों में गुलफाम निवासी जगतपुर, सैफ अली व आलिम निवासी भगवानपुर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Vijay