350 किलोग्राम चूरा-पोस्त मामले में ट्रक मालिक सहित 3 गिरफ्तार

Friday, Feb 19, 2021 - 10:54 PM (IST)

पांवटा साहिब (ब्यूरो): हिमाचल-हरियाणा सीमा पर बहराल के पास पकड़े गए 350 किलोग्राम चूरा-पोस्त मामले में पुलिस टीम ने ट्रक मालिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में नशा तस्करी मामले में कई खुलासे होने की संभावना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस टीम ने 11 फरवरी को हिमाचल-हरियाणा सीमा के साथ लगते क्षेत्र बहराल में पहले एक ट्रक से 200 किलोग्राम और फिर जंगल से 150 किलोग्राम चूरा-पोस्त की खेप बरामद की थी, लेकिन नशा तस्कर मौके से फरार हो गए थे।

इसके बाद एसपी सिरमौर ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर की अगुवाई में एसआईटी गठित की थी, जिसके बाद एसआईटी ने जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस टीम ने ट्रक मालिक अजमेर सहित 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। इनसे नशा तस्करी के मामले में कई राज खुल सकते हैं। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि चूरा-पोस्त के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Content Writer

Vijay