सैंज में चरस की बड़ी खेप सहित 3 गिरफ्तार

Wednesday, Nov 20, 2019 - 05:49 PM (IST)

कुल्लू(संजीव) : थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चरस तस्करी का मामला सैंज घाटी में बुधवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस को युवक द्वारा गुप्त जानकारी दी गई कि चरस तस्कर सैंज में चरस की एक बड़ी खेप को बेचने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर डी एस पी बिन्नी मिन्हास के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा तुरन्त इलाके में नाकाबंदी कर दी गई व उसके बाद पुलिस तस्करों तक पहुंचने में सफल हो गई।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने कौल राम 37 पुत्र संगत राम, कृष्ण चंद 30 पुत्र चेनू राम, चेतराम पुत्र हर्फी राम 50 के कब्जे से 5 किलो 679 ग्राम चरस बरामद की गई है। तीनों आरोपी गांव बागीकसाड़ी डाकघर बजाहरा तहसील सैंज जिला कुल्लू के निवासी हैं। इनके अन्य ठिकानों पर भी सर्च की गई।इनके खिलाफ़ थाना भुंतर में मुकदमा पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।उन्होंने कहा सभी युवाओं व विद्यार्थियों से अनुरोध है कि कुल्लू पुलिस की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए नशे से संबंधित जानकारी को कुल्लू पुलिस या एसपी कुल्लू से साझा करें व टीम सहभागिता के सदस्य बनकर अपना सामाजिक दायित्व निभाए।

Edited By

Simpy Khanna