शराब माफिया पर कसा शिकंजा, 9 हजार मिलीलीटर शराब सहित 3 गिरफ्तार

Friday, Feb 09, 2018 - 12:13 AM (IST)

चम्बा: पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए 3 अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ने पहला मामला पुलिस थाना चुवाड़ी में उस समय दर्ज किया जब पुलिस टीम बुधवार को ककीरा बाजार में गश्त पर थी। पुलिस ने ककीरा बस स्टैंड पर मौजूद बुधि सिंह पुत्र जमीत सिंह निवासी गांव औहरा तहसील भटियात की दुकान की तलाशी पर 2250 मिलीलीटर देसी शराब बरामद की। दूसरा मामला पुलिस थाना किहार में दर्ज किया गया। पुलिस ने भागपुरी पत्नी फांगणू निवासी गांव लग तहसील सलूणी की दुकान की शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उसकी दुकान से 5 हजार मिलीलीटर देसी शराब अवैध रूप से बरामद की। 

दुकान से 2 हजार मिलीलीटर देसी शराब बरामद
तीसरा मामला पुलिस थाना किहार में ही दर्ज किया गया। पुलिस पार्टी जब बुधवार को अथेड़ में गश्त कर रही थी तो वहां मौजूद योगराज पुत्र हंस राज निवासी गांव सपयारी तहसील सलूणी की दुकान की जब तलाशी ली गई तो दुकान के अंदर रखी अवैध रूप से 2 हजार मिलीलीटर देसी शराब बरामद की। पुलिस ने उपरोक्त मामलों को आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर ही जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया।