फेसबुक पर सेना अधिकारी बनकर ठगा था व्यक्ति, 3 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

Monday, Feb 10, 2020 - 03:34 PM (IST)

सोलन (अमित): फेसबुक पर सेना का अधिकारी बनकर कुमारहट्टी के एक व्यक्ति के साथ ठगी करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला 6 नवम्बर को धर्मपुर पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता जय प्रकाश निवासी कुमारहट्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 2 नवम्बर, 2019 को उसने फेसबुक पर कार का विज्ञापन देखा था जोकि किसी मदन लाल ने डाला था। इस पर उसने कार खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए विज्ञापन में डाले व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद मदन लाल ने उसे गाड़ी व गाड़ी के दस्तावेज के फोटोग्राफ्स व वीडियो भेजे। उसने गाड़ी की कीमत 1,60,000 रुपए रखी थी। उसने गाड़ी की कीमत से सहमत होकर गाड़ी को चैक करने के उपरांत फाइनल करने की बात कही। इस पर मदन लाल ने 4 नवम्बर को शिमला कैंट आने के लिए कहा। जब उसने 4 नवम्बर को सुबह मदन से बात की तो उसने कहा कि वह शिमला में नहीं है बल्कि आगरा आर्मी कैंट में है।

उसका तबादला कुछ दिन पहले ही शिमला से हुआ है। इसके बाद उसने अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड व फोटोग्राफ्स की कापियां आगामी दस्तावेज बनवाने के लिए उसे भेजीं, साथ ही मदन ने 10,500 रुपए भेजने के लिए कहा और आश्वासन दिया कि ये पैसे कार की कीमत से कम कर देगा। इस पर उसने नैट बैंकिंग के जरिए ये पैसे उस व्यक्ति के खाते में डाल दिए। इसके बाद फिर उससे 31,500 रुपए की मांग की गई। इसके बाद उससे फिर 27,750 रुपए की मांग की गई परन्तु उसने यह रकम नहीं भेजी। इसके बाद से मदन लाल ने उसका फोन नहीं उठाया। अब पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपियों की पहचान नरेंद्र व सतेंद्र राजस्थान व विष्णु दिल्ली के रूप में हुई है। इनके कब्जे 13 सिम कार्ड, 5 मोबाइल व 4 एटीएम कार्ड सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

Vijay