खैर के पेड़ काटने के मामले में 3 गिरफ्तार, पिकअप जीप कब्जे में ली

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 11:19 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): थाना नालागढ़ के तहत बसोट के जंगल से खैर के 6 पेड़ काटने के मामले में लकड़ी छोड़कर फरार हुए आरोपियों में से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। गौर रहे कि 25 नवम्बर को वन काटुओं ने बसोट के जंगल से खैर के 6 पेड़ काटे थे, लेकिन वन विभाग की टीम को देखते ही लकड़ी को छोड़कर पिकअप लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद वन विभाग ने मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस ने चोरी व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी और दभोटा चौकी के प्रभारी विजय पाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने 3 आरोपियों सोमनाथ पुत्र बचन दास निवासी लकेर तहसील आनंदपुर साहिब पंजाब, लाल चंद पुत्र बिहारी लाल निवासी बुंगारी तहसील आनंदपुर साहिब पंजाब तथा जसपाल पुत्र प्रेम दास निवासी डरोट तहसील श्री नयनादेवी जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News