पुलिस परीक्षा फर्जीवाड़े में 3 और गिरफ्तार, सरगरना को दबोचने के लिए Look Out Notice जारी

Wednesday, Aug 14, 2019 - 11:05 PM (IST)

धर्मशाला/पालमपुर (जिनेश/भृगु): पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। एसआईटी ने इस मामले में 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फर्जीवाड़े में शामिल 2 आरोपियों अंकुश निवासी कंडवाल व अखिल निवासी गंगथ (लोधवां) को पूछताछ के बाद मंगलवार देर रात को गिरफ्तार किया है जबकि बुधवार को संदीप निवासी घरान तहसील फतेहपुर को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस फर्जीवाड़े के मुख्य सरगना बिक्रम चौधरी को दबोचने के लिए  पुलिस ने लुकआऊट नोटिस जारी किया है ताकि वह विदेश न भाग सके। पुलिस टीमें बिक्रम चौधरी की तलाश में कई राज्यों में भेजी गई हैं परंतु वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी विदेश न भाग सके इसके लिए लुक आऊट नोटिस जारी कर दिया गया है, ऐसे में सभी एयरपोर्ट तथा साथ लगते बॉर्डर को अलर्ट किया गया है।

कई राज्यों में फैला है गिरोह

फर्जीवाड़े मामले में पुलिस द्वारा की जा रही धरपकड़ व पूछताछ में सामने आया है कि उक्त गिरोह की जड़ें मात्र 4 राज्यों में न होकर देश के कई राज्यों में फैली हुई हैं। पुलिस यदि इस मामले की जड़ तक पहुंच जाती है तो कई राज्यों में हुई प्रतियोगी परीक्षाओं के खुलासे सामने आ सकते हैं। इसी कड़ी में हिमाचल पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क करके कई राज्यों में फैले गिरोह को पकडऩे के लिए दबिश दे रही है। यदि पुलिस की इस कार्रवाई से अंतर्राज्यीय गिरोह को पकडऩे में सफलता मिल जाती है तो देश में फैले इस गिरोह द्वारा की गई अनेक भर्तियों में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है।

जेईई व नीट परीक्षाओं में भी किया फर्जीवाड़ा

पुलिस जांच में सामने आया है कि मास्टरमाइंड बिक्रम निवासी ज्वाली लंबे समय से भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े को अपने गिरोह के साथ अंजाम दे रहा था। सूत्रों के अनुसार बिक्रम ज्वाली के 2 गांवों के कई युवाओं को ऐसी परीक्षाओं में फर्जी तरीके से पास करवा चुका है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने देश में होने वाली जेईई व नीट आदि बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में भी फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि फर्जीवाड़े में पकड़े गए आरोपी इससे पहले भी प्रदेश में पुलिस भर्ती सहित विभिन्न विभागों में हुई भर्तियों में गड़बड़ी को अंजाम दे चुके हैं।

अब तक ये आरोपी पकड़े

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अनुराग (21) पुत्र पवन कुमार, निवासी रोहतक हरियाणा, मनदीप (26) पुत्र रामेर निवासी शांतिनगर कुरुक्षेत्र हरियाणा, प्रशांत उर्फ नवीन (20) पुत्र शिव कुमार गांव नगला झंडु जिला हथरस यूपी, कुलदीप (28) पुत्र रोशन लाल निवासी चुसला जिला कैथल हरियाणा, सुभाष (27) पुत्र कृष्ण कुमार निवासी जोगिंद्रनगर जींद हरियाणा, रघुवीर सिंह (27) पुत्र हरपाल सिह निवासी नगला झंडु डाकघर हथरस जंक्शन यूपी, रूस्तम अली (21) पुत्र सुकरदीन अली निवासी नगरोटू तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा, ओमवीर सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी सगवान जिला भवानी हरियाणा, जयदीप पुत्र रणधीर सिंह निवासी जुराखी खालसा जिला पानीपत हरियाणा, आशीष पुत्र माहीपाल निवासी धनीराम जिला झुनझुण, वीरेंद्र पुत्र करनैल सिंह निवासी डहब तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा, अनूप सिंह पुत्र रण सिंह निवासी तेवरी जिला सोनीपत हरियाणा, राणा मोहन पुत्र पंजाब सिंह निवासी बलूं तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा, मनोज कुमार निवासी कंडवाल, विनीत कुमार निवासी बैजनाथ, कमल निवासी जसूर, सोनू जरियाल निवासी कुठेड़ा जवाली, कमल पुत्र चनन सिंह निवासी जैसर ज्वाली, अंकुश निवासी कंडवाल, अखिल निवासी गंगथ व मनीष निवासी ज्वाली को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

क्या कहते हैं एसआईटी प्रमुख

एसआईटी प्रमुख एवं डीएसपी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है जो परीक्षा के लिए अभ्यर्थी थे, इनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य सरगना बिक्रम चौधरी को लेकर लुक आऊट नोटिस भी जारी कर दिया है।

Vijay