रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार निलंबित HAS अधिकारी सहित 3 आरोपियों को सशर्त जमानत

Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:07 PM (IST)

हमीरपुर: पिछले सप्ताह एक लाख की रिश्वत के आरोप में ज्यूडीशियल रिमांड पर चल रहे निलंबित एच.ए.एस. अधिकारी व अन्य 2 आरोपियों को विशेष सत्र न्यायाधीश हमीरपुर की माननीय न्यायालय से सशर्त जमानत मिल गई है। बचाव पक्ष की ओर से हमीरपुर कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई थी जिस पर शनिवार को बहस पूरी होने के बाद मंगलवार के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को माननीय न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया।

एक लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में थे गिरफ्तार

बता दें कि 30 जनवरी को पांवटा साहिब में स्टोन क्रशर की एन.ओ.सी. के बदले एक लाख रुपए की कथित रिश्वत के आरोप में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्कालीन रजिस्ट्रार एवं एच.ए.एस. अधिकारी को हमीरपुर विजीलैंस की टीम ने चंडीगढ़ से हिरासत में लिया था तथा पांवटा साहिब से 2 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इन तीनों आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। डी.एस.पी. विजीलैंस हमीरपुर बी.डी. भाटिया ने बताया कि एच.ए.एस. अधिकारी सहित 2 अन्य आरोपियों को जमानत मिल गई है।   

Vijay