आबकारी विभाग से धोखाधड़ी मामले में 2 आरोपियों सहित 3 को मिली अंतरिम जमानत

Saturday, Sep 07, 2019 - 11:30 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): आबकारी एवं कराधान विभाग को जाली एफडीआर और फर्जी ई-चालान के जरिए करीब पौने 3 करोड़ रुपए का चूना लगाए जाने के मामले में 2 आरोपियों को अंतरिम जमानत मिल गई है। इसी मामले में एक अन्य व्यक्ति ने भी अग्रिम जमानत के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी, उसे भी जमानत मिली है। आरोपियों की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र धर्माणी तथा मनोज राणा ने बताया कि 2 आरोपियों सहित एक अन्य आरोपी ने जमानत के लिए अदालत में आवेदन किया था, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली है। इस मामले में विजीलैंस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कल ही छापेमारी की थी।

विजीलैंस पूरे मामले की जांच कर रही है। विजीलैंस यह पता लगा रही है कि आखिर फर्जी एफडीआर और जाली ई-चालान किसने तैयार किए थे और विभाग को क्यों दिए गए थे। इसमें किस-किस की भूमिका रही है। वर्ष 2018 से लेकर जुलाई, 2019 तक आरोपियों ने एक्साइज ड्यूटी देने के लिए ऑनलाइन ई-चालान विभाग को दिए थे जोकि जांच के दौरान ट्रेजरी के आंकड़ों से मेल नहीं खा रहे थे। इससे पूरे मामले का पता चला। पिछले करीब डेढ़ वर्ष के दौरान दोनों ठेकेदारों ने 2 करोड़ 58 लाख के करीब जाली चालान पेश कर विभाग को सौंपे थे। 

Vijay