बाइक चोरी मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पेशेवर अपराधी सहित 3 गिरफ्तार

Wednesday, Dec 15, 2021 - 05:03 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): गत दिनों स्वाहण से बाइक चोरी करने के मामले में स्वारघाट पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेल दिया है। पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबां तक पहुंचाने के लिए एक बार फिर सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई है। उससे भी बढ़कर बात यह है कि बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए इन 3 आरोपियों में से एक के तार बद्दी में हुई बैंक डकैती मामले से भी जुड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र कुमार निवासी बाग ने थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बाइक को कोई रात को चुरा ले गया है। भूपेन्द्र की शिकायत पर स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी।

जब पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज चैक की तो उसमें पुलिस को कुछ सुराग दिखाई दिए और धीरे-धीरे सुराग की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस आखिरकार बाइक चोरी के आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 3 युवकों मेजर सिंह, कर्मजीत व गगनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि बाइक चोरी में उनका ही हाथ था। इनमें से 1 आरोपी मेजर सिंह पेशेवर अपराधी है जोकि वर्ष 2019 में बद्दी में हुई बैंक डकैती में भी शामिल था। मेजर सिंह पर थाना नालागढ़ में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। मेजर सिंह जेल में रहने के बाद अप्रैल माह में ही जमानत पर बाहर आया था। पुलिस के अनुसार बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay