3,964 युवाओं के भविष्य पर लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर

Friday, Aug 04, 2017 - 01:00 PM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट के करीब 1,426 पदों के लिए अढ़ाई वर्ष से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया पूरी होती नजर नहीं आ रही है। अब इन पदों के लिए 23 मई से 12 जुलाई के बीच हुए साक्षात्कार का रिजल्ट भी खटाई में पड़ गया है। इस कारण 3,964 उम्मीदवारों के भविष्य पर तलवार लटक गई है। अब निजी शिक्षण संस्थानों के डिप्लोमा की मान्यता को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार से क्लैरीफिकेशन मांगी है। यदि सरकार निजी शिक्षण संस्थानों से किए गए डिप्लोमा को अनुमति प्रदान करती है तो साक्षात्कार का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। साक्षात्कार देने वाले उम्मीदवारों ने सरकार से निजी संस्थानों को मान्यता देने की मांग की है। 


डिप्लोमा को मान्यता देने की मांग 
उनका कहना है कि प्रदेश में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा एक वर्ष का डिप्लोमा नहीं करवाया जा रहा है। इन लोगों ने ए.डी.एम. के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भी भेजा। साक्षात्कार देने वाले ललित शर्मा, संजय शर्मा, अमित कुमार, श्रवण, राजू, मुकेश, कमल, संदीप कुमार, कपिल, प्रकाश, रितू, राजेश कुमार, प्रवीण, मनजीत और ओम प्रकाश ने सरकार से निजी संस्थानों से किए गए डिप्लोमा को मान्यता देने की मांग की है।