ऊना में 3,90,634 मतदाता करेंगे मतदान

Sunday, Oct 15, 2017 - 11:53 AM (IST)

ऊना : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. ऊना विकास लाबरू ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2017 के दौरान जिला की 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3,90,634 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए जिला में 509 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 54 वल्ररबल तथा 112 क्रिटिकल मतदान केन्द्र हैं। जिला में सबसे अधिक मतदान केन्द्र 45-कुटलैहड़ में 117 तथा 90 मतदान केन्द्र 42-गगरेट निर्वाचन क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं। डी.सी. आज यहां विधानसभा चुनाव-2017 के दृष्टिगत मीडिया कर्मियों के साथ रू-ब-रू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई, 2017 को जिला में 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं का कुल वोटर का 1.31 प्रतिशत था जो 30 सितम्बर को बढ़कर 2.56 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा जिला में प्रतिहजार पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं का अनुपात भी 958 से बढ़कर 968 हो गया है। जिला के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में दो-दो महिला कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था में भी महिलाएं ही तैनात होंगी। इसके अलावा जिला में 930 शारीरिक तौर पर अक्षम मतदाता हैं जिनके लिए भी विशेष प्रबंध किए हैं तथा ऐसे मतदाताओं की सुविधा के लिए 34 व्हील चेयर का प्रबंध कर लिया गया है।

वी.वी. पैट बारे दी जा रही जानकारी
विकास लाबरू ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वी.वी. पैट यानि वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन का इस्तेमाल होने जा रहा है। इसके अलावा वी.वी. पैट बारे जिला की 1364 आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं के माध्यम से लगभग 68 हजार पंफलेट घर-घर जाकर वितरित करने को उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा लोगों को इस बारे जागरूक भी किया जा रहा है।

इस बार ऑनलाइन होगा भुगतान
डी.सी. ने बताया कि इस बार चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के खर्चे की निगरानी के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक सहायक व्यय अधिकारी की तैनाती की गई है जबकि पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस बार सभी तरह के भुगतान ऑनलाइन ही किए जाएंगे जिस बारे सभी प्रबंध कर लिए गए हैं।