ब्यास में शुरू खतरनाक 270 KM रिवर राफ्टिंग, एक्सपीडिशन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में होगा दर्ज

Wednesday, Oct 16, 2019 - 11:48 AM (IST)

मनाली (सोनू): अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली पहली बार अनूठे व रौचक अभियान को अंजाम देने जा रहा है। संस्थान ब्यास की जलधारा में 270 किलोमीटर की राफ्टिंग कर न केवल नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है बल्कि अपने इस एक्सपीडिशन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाने जा रहा है। संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा के नेतृत्व में राफ्टिंग का यह दल 23 अक्तूबर को मनाली से रवाना होगा। यह दल 23 अक्तूबर को मनाली से रवाना होगा और 26 को कांगड़ा के देहरा में दस्तक देगा। 

संस्थान के इस दल की चुनौतियां कम नहीं हैं। कहीं ब्यास की तेज धारा, कहीं संकरी जगह तो कहीं गहरे पानी को पार कर राफ्टर मनाली से देहरा पहुंचेंगे। संस्थान व राफ्टरों की मानें तो मनाली से रायसन तक का स्थान ग्रेड फोर में आता है जिसके तहत ब्यास नदी में पानी के बीच उभरे नुकीले पत्थर व चट्टानें राफ्टरों को दिक्कत दे सकती हैं। पहली बार आयोजित होने जा रहे इस राफ्टिंग अभियान में चुनौतियां भी अधिक हैं। संस्थान की मानें तो राफ्टर औट और पंडोह डैम में अपनी राफ्ट को उठाकर आगे ले जाएंगे। 270 किलोमीटर के इस रौचक सफर को 3 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन परिस्थितियां विकट रहीं तो चौथे दिन भी सफर तय किया जाएगा।

Ekta