चम्बा में 27 साल के युवक की कोरोना से मौत

Saturday, Jul 10, 2021 - 05:15 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला अब भी जारी है। अब तो इसके संक्रमण से युवा भी काल का ग्रास बन रहे हैं। जिले में कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हो गई है। युवक ने कोविड अस्पताल चम्बा में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 144 हो गई है। चुराह क्षेत्र की खुशनगरी पंचायत के ढांजू गांव का 27 साल का युवक 4 जुलाई कोरोना संक्रमित पाया गया। उसे 5 जुलाई को उपचार के लिए कोविड अस्पताल चम्बा लाया गया। यहां उसका उपचार चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को रात करीब पौने एक बजे युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।

युवक डायबटीज व निमोनिया से भी ग्रसित पाया गया। उसने अब तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। भले ही कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ चुकी है और नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है, लेकिन अब भी कोरोना से मौतों का सिलसिला नहीं रूका है। यह चिंता का विषय है। सी.एम.ओ. डा. कपिल शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित युवक की मौत हुई है। युवक डायबटीज व निमोनिया से भी ग्रसित था। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। लोग नियमों का पालन करें।

 

Content Writer

Kaku Chauhan