यहां 27 स्कूल नहीं है शिक्षा विभाग के नाम

Friday, Sep 14, 2018 - 11:55 AM (IST)

पालमपुर  : लंबागांव शिक्षा विभाग ब्लॉक में 27 स्कूल आज भी शिक्षा विभाग के नाम नहीं हैं। वर्तमान में शिक्षा विभाग से स्कूलों की रिपेयर या कार्य करने के लिए पैसे लेने के लिए पर्चा ततीमा लगाने की जरूरत पड़ती है। लंबागांव ब्लॉक के अंतर्गत कुल 107 स्कूल हैं जिसमें 8 स्कूल वन विभाग की भूमि पर बने हैं तथा 19 स्कूल शामलात भूमि पर हैं।

ऐसा ही एक प्राइमरी स्कूल भौडी सिद्ध भी इसी कार्रवाई के कारण जहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। दूसरी ओर उस स्कूल के बच्चों को अस्थायी तौर पर मिडिल स्कूल में स्थानांतरित करके पढ़ाया जा रहा है। वन विभाग तथा शामलात से शिक्षा विभाग के नाम जमीन करने में विभाग को काफी कसरत करनी पड़ेगी तब जाकर सरकारी फाइलों में यह कार्य पूरा हो सकेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग इस विषय पर कार्रवाई करे तथा जल्द स्कूल की रिपेयर करके बच्चों को इसी स्कूल में शिक्षा प्रदान करें।

kirti