चम्बा में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव, 18 मरीज हुए ठीक

Wednesday, Dec 30, 2020 - 11:07 PM (IST)

चम्बा (सुशील): जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को 27 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 18 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद जिला में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या अब 149 हो गई है। 27 दिसम्बर को आरटी-पीसीआर लैब में 24 पैंडिंग सैंपलों में से 14 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अलावा 8 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हंै। 28 दिसम्बर को आरटी-पीसीआर लैब में 50 पैंडिंग सैंपलों में से 16 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 30 दिसम्बर को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट से 210 सैंपल जांचे गए। इनमें से 206 सैंपल नैगेटिव पाए गए, जबकि 3 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इनमें डल्हौजी का 25 वर्षीय युवक, चम्बा जिला के हरदासपुरा मोहल्ले का 44 व 52 वर्षीय व्यक्ति, समोट का 12 वर्षीय बच्चा, बनीखेत का 48 वर्षीय व्यक्ति और समोट की 37 वर्षीय महिला, चुवाड़ी की 45 वर्षीय महिला, पुखरी का 17 व 25 वर्षीय युवक, 54 वर्षीय व्यक्ति, 39 वर्षीय महिला, चूड़ी का 26 व 53 वर्षीय व्यक्ति, 44, 48 व 48 वर्षीय महिला, 65 वर्षीय बुजुर्ग और 18 वर्षीय युवक, किहार का 14 वर्षीय बच्चा, 45 वर्षीय व्यक्ति व 19 वर्षीय महिला, तीसा का 21 व 25 वर्षीय युवक, 38 व 40 वर्षीय महिला तथा 2 व 6 वर्षीय बच्चियां शामिल हैं। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि बुधवार को 18 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 27 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को विभागीय निगरानी में रखा गया है।

Vijay