कुल्लू के सरसाड़ी में टिप्पर से देवदार के 27 स्लीपर बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 06:22 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम) : वन विभाग ने जिले के सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है लेकिन इसके बावजूद वन माफिया चोरी-छिपे अवैध कारोबार कर रहा है। घाटी में अब फल एवं सब्जियों का सीजन लगभग खत्म होने लगा है। ऐसे में वन माफिया की जंगलों में अवैध गतिविधियां बढ़ गई हैं। रात के अंधेरे में बेशकीमती लकड़ियों को ठिकाने लगाया जा रहा है। वीरवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे वन विभाग की टीम सरसाड़ी इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान मणिकर्ण से कुल्लू की ओर आ रहे टिप्पर को वन विभाग की टीम ने निरीक्षण के लिए रोका तो उसमें 27 देवदार के स्लीपर बरामद किए गए, वहीं टिप्पर में सवार 3 लोगों को भी हिरासत में लिया है। वन काटुओं ने देवदार के स्लीपरों को तिरपाल से ढक दिया था। 

आर.ओ. जरी मोहर सिंह की अगुवाई में तन्मया व दिग्विजय गश्त टीम में शामिल थे। डीएफओ पार्वती ऐश्वर्य राज ने कहा कि घाटी में वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि गत रात्रि वन विभाग की टीम गश्त पर थी। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान विभाग की टीम ने देवदार के 27 स्लीपर व वाहन सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा देवदार के स्लीपर किस जंगल से लाए गए थे, इसकी छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि वन काटुओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News