वैटलैंड पौंग बांध में पहुंचने वाले प्रवासी पक्षियों पर अब 26 टीमें रखेंगी निगरानी, पढ़ें क्यों

Tuesday, Jan 29, 2019 - 11:47 AM (IST)

धर्मशाला : वैटलैंड पौंग बांध में पहुंचने वाले प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू न हो, इससे निपटने के लिए भी वन्य प्राणी विभाग ने खाका तैयार किया है, जिसके तहत समय-समय पर पक्षियों की बीठ के सैंपल को लैब में भेजकर सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं पक्षी बर्ड फ्लू की चपेट में तो नहीं आए हैं। बता दें कि गत वर्ष भी विभाग द्वारा वैटलैंड में एक बॉयोलॉजिस्ट की नियुक्ति करके पक्षियों की बीठ के 700 सैंपल लैब में भेजे गए थे। बहरहाल इस दफा भी विभाग द्वारा तयशुदा मानकों के तहत सैंप लिंग का कार्य किया जाएगा।

इसके साथ ही फोरैंसिक लैबों में भी नमूने भेजने की बात कही जा रही है, जिससे समय रहते इस पर काबू पाया जा सके। उल्लेखनीय है कि 38 हजार 700 एकड़ में फै ला पौंग डैम विदेशी प्रजातियों के पक्षियों से सरोबार होता है तथा इन दिनों देश के कई इलाकों में बर्ड फ्लू के मामले आते हैं, जिसके चलते कई पक्षी मर जाते हैं। विभाग ने वैटलैंड के समीप रहने वाले लोगों से अपील की है कि यदि कोई पक्षी मृत मिलता है तो इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को जरूर दें, ताकि किसी प्रकार की कोई बीमारी न हो।



 

kirti