शिक्षा विभाग ने 3 साल का अनुबंध पूरा करने वाले 26 जेबीटी किए रैगुलर

Saturday, Oct 23, 2021 - 08:09 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): शिक्षा विभाग ने 3 वर्ष अनुबंध आधार पर सेवाएं देने पर 26 जेबीटी को नियमित किया है। चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद यह नियमितीकरण किया गया है। कंदरेड़ स्कूल में सेवाएं दे रही रुबी ठाकुर, करेरी खास स्कूल के मनीष भारद्वाज, खरी बही स्कूल से अमित कुमार, लपियाणा से रेणु शर्मा, धार से सरिना कुमारी, लखनपुर से प्रवीन कुमार, चरुरी स्कूल से विरेंद्र सिंह, दमोह से पवन कुमार, कनोल से ऊषा रानी, खन्नी से रजनीश कुमार, खच्चन से गोल्डी बाला, मरियारी से इंदु बाला, मुहलखार से निशा शर्मा, भवरोली से शाम सिंह, खटियाड़ से हर्ष कुमार, पट्टी से राकेश कुमार, बडियाली से सुदर्शन कुमार, महोली से अनुराधा, लथियाल से अश्वनी कुमार, डसोली मलकाना से मकुल चौधरी, डाहकुलाड़ा से अनिता देवी व नस्बल से सुनीता कुमारी को नियमित किया गया है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की अनुमति के उपरांत 26 जेबीटी को नियमित किया गया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay