राष्ट्रीय औषधि सूची से हटाईं 26 दवाएं, 4 एंटी कैंसर सहित 34 नई दवाएं सूची में शामिल

Tuesday, Nov 15, 2022 - 11:37 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): राष्ट्रीय औषधि सूची से 26 दवाएं हटाई गई हैं, जबकि 4 एंटी कैंसर सहित 34 दवाओं को शामिल किया गया है। इस सूची में शामिल की गई दवाओं की संख्या 376 से बढ़कर अब 384 हो गई हैं। कैंसर, टीबी, एचआईवी, हैपेटाइटिस बी व डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रोगियों को अब सस्ती दवाएं मिलेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने करीब 7 वर्ष बाद राष्ट्रीय औषधि सूची को अपडेट किया है। इसे 350 विशेषज्ञों ने 140 बैठकें करने के बाद बनाया है। इससे कई बीमारियों की दवाएं सस्ती होंगी।

पहली बार 1996 बनाई गई थी राष्ट्रीय औषधि सूची
विदित रहे कि देश में राष्ट्रीय औषधि सूची पहली बार 1996 बनाई गई थी। इसके बाद वर्ष 2003, 2011 और 2015 में बदला गया था और अब पांचवीं बार वर्ष 2022 में इस लिस्ट को रिवाइज किया गया है। इस सूची में उन दवाओं को शामिल किया जाता है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम में आती हैं। इन दवाओं का अधिकतम दाम सरकार कंट्रोल में रखती है। दवा कंपनियां एक साल में इस लिस्ट में शामिल दवाओं का दाम 10 फीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ा सकती है। इस सूची में मेरोपिनम जैसी एंटीबायोटिक जोड़ी गई हैं। इसके अलावा निकोटिन रिप्लेसमैंट थैरेपी जोड़ी गई है, यानी सिगरेट छुड़ाने वाली दवा अब इसमें शामिल हैं, वहीं आइवरमेक्टिन जोड़ी गई, जोकि कीड़े मारने की दवा है लेकिन इसे कोरोना में कई मामलों में असरदार पाया गया है। इसके अलावा रोटावायरस वैक्सीन को लिस्ट में शामिल किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी है।

इन दवाओं को हटाया गया
इस लिस्ट में इरेथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक दवाओं को हटाया गया है। फिक्सड डोज कॉम्बिनेशन को इस लिस्ट में आमतौर पर नहीं रखा जाता है। इसके अलावा एसीडिटी की दवा रैनिटाइडिन को लिस्ट से हटाया गया है। हाल ही में इस दवा की सेफ्टी पर सवाल उठे थे।

सूची में ये प्रमुख दवाएं शामिल 
सूची में एंटी-डायबिटिक दवाएं जैसे टेनेलिग्लिप्टिन, इंसुलिन ग्लेरगीन इंजैक्शन, एंटीबायोटिक्स जैसे मेरोपेनम, सेफुरोक्सिम, आम दर्द निवारक, अन्य दवाएं जैसे मॉॢफन, आईब्रूफिन, डाइक्लोफिनेक, पैरासिटामोल, ट्रामाडोल, प्रिडनाइजोलोन, सर्प विष की दवाएं, कार्बामाजेपाइन, एल्बेंडाजोल, आइवमेक्टिम, सिटीजन, एमोक्सिलिन, एंटी टीबी दवा बेडाक्विलिन और डेलामानिड, एंटी हैपेटाइटिसी सी., डाक्लाट्सविर , बुप्रेनोरफिन, डाबिगाट्रान और इंजैक्शन टेनेक्टे प्लस शामिल की गई हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay