डेंगू के 26 और मामले पॉजिटिव, 168 हुए मरीज

Sunday, Sep 02, 2018 - 12:06 PM (IST)

मंडी (कुलभूषण): डैहर में डेंगू के मामले अभी भी नहीं थम रहे हैं। प्रतिदिन डैहर में डेंगू से ग्रसित मरीजों के टैस्ट लिए जा रहे हैं व जोनल अस्पताल मंडी में टैस्टों की जांच की जा रही है। शनिवार को जोनल अस्पताल में 56 लोगों के टैस्ट किए गए, जिनमें 26 मामले डेंगू के पॉजीटिव पाए गए। जिसमें डैहर क्षेत्र के 37 लोगों का टैस्ट किया गया था, जिसमें 19 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं, वहीं अन्य टैस्ट बिलासपुर व अन्य लोगों के किए गए थे, जिनमें 5 मामले बिलासपुर क्षेत्र के व 2 मामले मंडी के आए हैं लेकिन जो मामले मंडी के आए हैं व बाहर नौकरी करते हैं जहां से उन्हें डेंगू फैला है। अब डैहर में डेंगू ग्रस्त मरीजों की संख्या 168 पहुंच गई है। 

इन मरीजों के जोनल अस्पताल मंडी में टैस्ट किए गए हैं, इसके अलावा डैहर में डेंगू ग्रसित कई मरीज बिलासपुर अस्पताल में अपना चैकअप करवा रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों को डेंगू से बचाव बारे जानकारी दी जा रही है, साथ ही घर-घर जाकर लारवा की भी जांच की जा रही है। क्योंकि लारवा से ही डेंगू मच्छर उत्पन्न होता है। इसलिए लोगों को विभाग द्वारा पानी एकत्रित न करने की सलाह दी गई है ताकि वहां पर लारवा से निजात मिल सके व डेंगू मच्छर को पनपने से रोका जा सके। यह सभी टैस्ट विभाग द्वारा डैहर व डैहर के साथ लगते बिलासपुर क्षेत्र के गांव के लिए गए थे, जिसके बाद इनकी जांच जोनल अस्पताल मंडी में करवाई गई, जहां पर 26 मामले डेंगू के पॉजीटिव आए हैं। सभी पॉजीटिव आए लोगों को उनके घर में ही उपचार दिया जा रहा है। 

Ekta