ई-वे बिल में पाई गई गड़बड़ियों पर 26,930 रुपए जुर्माना वसूला, विभाग ने की 90 गाड़ियों की चैकिंग

Friday, Oct 12, 2018 - 01:27 PM (IST)

शिमला (प्रीति): आबकारी एवं कराधान विभाग ने प्रदेश में टैक्स चोरी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। टैक्स चोरी पर नकेल कसने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों में छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग की टीम ने बिलासपुर में गाड़ियों की चैकिंग की। इस दौरान टीम ने लगभग 90 गाड़ियों की चैकिंग कर उनके ई-वे बिल देखे। इनमें से 7 गाड़ियों के ई-वे बिल में गड़बड़ियां पाई गईं। इन बिलों का ऑनलाइन मिलान करने पर इनमें कई अनियमितताएं पाई गईं जिसके चलते विभाग ने इस पर 26,930 रुपए का जुर्माना वसूला है। 

इसी तरह विभाग पूरे प्रदेश में ऐसी दबिश दे रहा है। बीते दिनों राज्य के 6 शहरों में विभाग की साऊथ जोन की टीम ने एक कंपनी के शोरू मों में दबिश देकर उनका बीते 5 साल का रिकार्ड जब्त किया था। इस दौरान विभाग ने धर्मशाला के होटलों में भी दबिश देकर उनका रिकार्ड जब्त किया था। आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त राजीव शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने बिलासपुर में ई-वे बिल में गड़बड़ियों पर 26,930 रुपए का जुर्माना लगाया है। 

Ekta