कुल्लू में 25 प्रशिक्षुओं ने सीखीं राफ्टिंग की बारीकियां

Sunday, Jul 14, 2019 - 08:02 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): व्हाइट वाटर रिवर राफ्टिंग गाइड कोर्स का सफल समापन किया गया। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक कर्नल नीरज राणा मुख्यातिथि रहे। उन्होंने 25 प्रशिक्षुओं के कोर्स समापन पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया। ज्ञात रहे कि नए रिवर गाइडों के लिए यह कोर्स राफ्टिंग सैंटर में पर्वतारोहण संस्थान द्वारा चलाया गया था, जिसमें वाटर स्पोर्ट्स की टीम द्वारा इन्हें प्रशिक्षण दिया गया।

लाइसैंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं नए रिवर गाइड

14 दिनों के सफल प्रशिक्षण के बाद अब ये नए रिवर गाइड आगामी वर्ष में अपने गाइड लाइसैंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रकार के कोर्स भविष्य में भी चलाए जाएंगे एवं विभाग द्वारा बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति आगामी कोर्स के लिए अभी से पर्वतारोहण संस्थान मनाली में या रिवर राफ्टिंग सैंटर पर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।

Vijay