25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार बिजली बोर्ड का SDO (Video)

Tuesday, Jan 08, 2019 - 11:08 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने विद्युत बोर्ड में कार्यरत एक एस.डी.ओ. को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ब्यूरो की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्लू लाई है, जहां उससे पूछताछ चल रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान आरोपी के कब्जे से बतौर घूस लिए गए 25,000 रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार अंकुश राज अवस्थी बंजार क्षेत्र में विद्युत बोर्ड में बतौर एस.डी.ओ. कार्यरत है। शाईरोपा में व्हाइट स्टोन कॉटेज के नाम से होटल चलाने वाले इंद्रपाल सिंह पर विद्युत बोर्ड ने पैनल्टी डाली थी जिसकी राशि लाखों रुपए में थी। जब इंद्रपाल सिंह ने विद्युत बोर्ड के एस.डी.ओ. को पैनल्टी कम करने के लिए कहा तो एस.डी.ओ. ने उसे 50,000 रुपए रिश्वत देने को कहा।

एस.डी.ओ. ने इंद्रपाल को कहा कि रिश्वत मिलते ही पैनल्टी की राशि को सैटल करवा देंगे। इस पर इंद्रपाल ने एस.डी.ओ. को कहा कि इतनी बड़ी रकम उसके पास नहीं है। इस पर किस्तों में 25-25 हजार रुपए देने की बात हुई। इस संदर्भ में इंद्रपाल सिंह ने विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो को भी सूचित किया। ब्यूरो की टीम ने आरोपी को दबोचने के लिए जाल बिछाया और इंद्रपाल के पास फिनाफ्थोलीन पाऊडर लगाकर नोट दे दिए। उसने ये 25,000 रुपए आरोपी एस.डी.ओ. को थमा दिए। आरोपी ने नोट पकड़कर जैसे ही अपने पास रखे तो पहले से घेरा डालकर बैठी ब्यूरो की टीम ने उसे दबोच लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

 

Ekta